
रेडियो टैक्सी परिचालक कंपनी मेरू कैब्स ने दिल्ली में साझा यात्रा सेवा मंगलवार को शुरू की। इसके तहत ग्राहकों को उन अन्य सह-यात्रियों के साथ कैब साझा करने का विकल्प उपलब्ध होगा जो उसी दिशा में जाना चाहते है। इस साल की शुरूआत में कंपनी ने कार पूलिंग सेवा शुरू की। इसका मकसद दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और यातायात जाम जैसे मसलों का समाधान करना है।
मेरू कैब्स ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ पाहवा ने कहा कि कार पूल सेवा के जरिए आप अगर अपना निजी वाहन या मेरू कैब में राइड शेयर के जरिए यात्रा साझा कर शहर में प्रदूषण और जाम की समस्या के समाधान में योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण और जाम दो समस्याएं हैं जिससे दिल्ली के नागरिक परेशान हो रहे है। कंपनी का मानना है कि सरकार तथा मेरू जैसे निजी टैक्सी परिचालक सामूहिक प्रयास से इसका समाधान कर सकते है।

Leave a comment