
केंद्र सरकार अपने कार्यकाल के दूसरे पूर्ण बजट की तैयारियों में जुटी है। ऐसे में अगले सोमवार से मंत्रालय में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बजट की तैयारियों को देखते हुए मंत्रालय में किसी अधिकारी के साथ बिना मंजूरी के मीडिया कर्मियों के मिलने-जुलने पर 4 जनवरी से पाबंदी होगी, जो बजट पेश किए जाने तक जारी रहेगी। वित्त वर्ष 2016-17 का आम बजट संभवतः 29 फरवरी को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, 4 जनवरी 2016 से बजट पेश होने तक मीडियाकर्मियों को केवल पहले से समय लेकर ही मिलने की अनुमति होगी। उन्हें संबद्घ अधिकारी से वैसे ही मामले में ही मिलने की अनुमति होगी, जहां इसके लिए अधिकृत विशेष अधिकारियों से पहले से मंजूरी ली गई हो। वित्त मंत्री अरुण जेटली का यह दूसरा पूर्ण बजट होगा. यदि 2014 के अंतरिम बजट को गिना जाए तो यह तीसरा बजट होगा। बजट में आर्थिक वृद्घि को गति देने के उपायों पर विशेष जोर दिया जा सकता है। वैश्विक नरमी के बीच इसके 7.0-7.5 प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है। पीआईबी कार्डधारक मीडियाकर्मियों को बिना पूर्व मंजूरी के वित्त मंत्रालय के दफ्तर नार्थ ब्लॉक जाने की अनुमति होती है। लेकिन, इस खास अवधि के दौरान उनके प्रवेश पर रोक होगी। बजट की तैयारी शुरू होने के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। गोपनीयता बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्वीपिंग उपकरण लगाए जाने के साथ अधिकतर कंप्यूटरों में निजी ई-मेल सुविधा बंद कर दी जाती है।
Leave a comment