
मिलेजुले अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में सुस्ती देखने को मिली और बाजार की शुरुआत सपाट स्तरों पर ही देखने को मिली। लेकिन शुरुआती कारोबार में आगे बढ़ने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं सोमवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार 0.15-0.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है। वहीं एशियाई बाजारों में ताइवान इंडेक्स और कोस्पी में कमजोरी है, तो बाकी देश के शेयर बाजारों में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 13,390 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 11,830 के स्तर पर पहुंच गया है।
एनर्जी, इंफ्रा और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आईटी और बैंकिंग शेयरों में मामूली बिकवाली दिख रही है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी गिरावट आई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 16,965 के स्तर पर आ गया है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 26,106 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11.5 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 7,936.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, ल्युपिन और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 2-0.8 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि केर्न इंडिया, ओएनजीसी, वेदांता, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, टीसीएस और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मिडकैप शेयरों में स्टरलाइट टेक, एमएमटीसी, एचएमटी, 3एम इंडिया और ईआईएच सबसे ज्यादा 3.5-1.9 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में बिन्नी, गोकुल रिफॉइल्स, कामा होल्डिंग्स, ओरिकॉन एंटरप्राइजेज और कैप्लिन लैब्स सबसे ज्यादा 9.25-4 फीसदी तक बढ़े है।
Leave a comment