शेयर बाजार: सेंसेक्स में 110 अंकों का उछाल

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 110 अंकों का उछाल

कमजोर एशियाई बाजारों के बावजूद भारतीय बाजार ने शानदार तेजी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 110 अंकों का उछाल है और निफ्टी भी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 7888 पर आ चुका है। बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर  उछाल के साथ कारोबार कर रहे है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110.79 अंक यानि 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 25949 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27.55 अंक यानि 0.35 फीसदी चढ़कर 7888 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में सबसे ज्य़ादा 0.75 फीसदी की तेजी एनर्जी शेयरों में देखी जा रही है। मीडिया और पीएसयू बैंक 0.50 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी और ऑटो सेक्टर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। निफ्टी 50 के दिग्गज शेयरों में टाटा पावर 2.33 फीसदी और गेल 2.03 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स में 1,56 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.40 फीसदी और केर्न इंडिया में 1.12 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है। ओएनजीसी और एनटीपीस में 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बॉश, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक और एसबीआई में 0.76-0.57 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

निफ्टी के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 0.65 फीसदी और आइडिया सेल्युलर 0.64 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। टाटा स्टील में 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। अदानी पोर्ट्स और पावर ग्रिड में 0.29 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प और एक्सिस बैंक में 0.20-0.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

 

Leave a comment