रेलवे का तत्काल टिकट आज से हुआ महंगा

रेलवे का तत्काल टिकट आज से हुआ महंगा

अगर त्यौहारों के मौसम में आपका अचानक छुट्टी पर जाने का प्लान बन जाए तो यह खबर आपके काम ही है। 25 दिसंबर यानि आज से रेल्वे ने तत्काल टिकट के किराए में इज़ाफा करने का फैसला कर लिया है। यात्रियों से हासिल होने वाले राजस्व में सुधार के लक्ष्य के साथ यह निर्णय लिया गया है। रेलवे की अधिसूचना के अनुसार तत्काल कोटा के तहत स्लीपर में टिकट आरक्षित कराने वालों से 175 रुपये के बजाय 200 रुपए, एसी-थ्री में अधिकतम 350 की जगह 400 और न्यूनतम 250 की जगह 300 रुपये लिए जाएंगे। स्लीपर में न्यूनतम तत्काल किराया 90 रुपये था जिसे बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। न्यूनतम और अधिकतम शुल्क यात्रा की दूरी पर निर्भर करता है। एसी-टू के यात्रियों को अब 300 की जगह कम से कम 400 रुपये देने होंगे, वहीं अधिकतम 400 की जगह 500 रुपए खर्च करने होंगे।

एग्ज़ेकिटिव श्रेणी में न्यूनतम तत्काल शुल्क को 300 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये, जबकि अधिकतम शुल्क को 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। हालांकि सेंकड एसी के तत्काल शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह दूरी के आधार पर न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 15 रुपये है। रेलवे के अनुसार, नए किराये के एडजेस्टमेंट के लिए क्रिस (सीआरआईएस) सॉफ्टवेयर में परिवर्तन करेगा।

 

Leave a comment