
आभूषण निर्माताओं के संगठन जीजेएफ ने दो लाख रुपये से अधिक के लेन देन पर पैन अनिवार्य करने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि इस कदम का उनके कारोबार पर बहुत प्रतिकूल असर होगा। जीजेएफ ने यह सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की मांग की है। जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन जी वी श्रीधर ने कहा कि पैन की अनिवार्यता से विशेषकर ग्रामीण भारत में आभूषण बिक्री प्रभावित होगी और इससे असंगठित बाजार के साथ साथ सोने की तस्करी में बढ़ोतरी होगी।
फेडरेशन ने काले धन पर काबू पाने के लिए इस कदम को अव्यावहारिक करार दिया है। इसके अनुसार 10 महानगरों में भी बिक्री में 50 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है। उन्होंने कहा, अगर दो लाख रुपये से अधिक के नकदी लेन देन के लिए पैन कार्ड बताना एक जनवरी से अनिवार्य किया जाता है तो आभूषण उदयोग ढह जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि सरकार के इस कदम से संगठित आभूषण बाजार की भागीदारी कम होगी।

Leave a comment