जल्द ही रिलायंस व एयरसेल के बीच मोबाइल कारोबार विलय

जल्द ही रिलायंस व एयरसेल के बीच मोबाइल कारोबार विलय

अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस यानी आरकॉम ने कल एक बड़ा ऐलान किया है। आरकॉम अब निजी क्षेत्र की दूरसंचार कपंनी एयरसेल के साथ विलय करने के लिए बातचीत कर रही है। आरकॉम का मानना है कि इससे काफी वृहद स्तहर पर लाभ मिलेगा। अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस यानी आरकॉम ने कल एयरसेल के साथ कारोबार में हाथ मिला रही है। वह एयरसेल के साथ विलय की संभावनाओं पर काफी तेजी से बातचीत कर रही है। कल आरकॉम का कहना था कि उसे पूरी उम्मीहद है कि एयरसेल के साथ कारोबार से उसे एक अच्छाम लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं इसका यह कदम देश हित में होगा। इससे ओपेक्स, कैपेक्स सिनर्जीज, राजस्व बढ़ोतरी के भी रास्तेे और ज्याकदा विस्तृीत होंगे। 

सूत्रों की मानें तो इससे पहले रूस के सिस्टेमा ग्रुप की भारतीय यूनिट एमटीएस के साथ आरकॉम ने विलय किया। जिसके बाद से ही आरकॉम इस बाजार की अन्य कंपनियों के साथ भी ऐसे ही सौदे की कोशिश में जुटी है। उसका मानना है कि यह उसके लिए एक बेहतर कदम होगा। वहीं एयरसेल के साथ विलय के ऐलान पर रिलायंस का कहना है कि एयरसेल की शेयरधारक कंपनियों मैक्सिस कम्युनिकेशंस बरहाद (एमसीबी) से बातचीत चल रही है। इसके साथ ही सिंधिया सिक्युरिटीज एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड से भी 90 दिन तक सिर्फ इन्हीं पक्षों के बीच चलेगी। हालांकि अभी दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंचे है। इसके साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस ने यह भी साफ किया कि आरकॉम के टावर और ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल नहीं है। गौरतलब है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस कंपनी ने गत 04 दिसंबर को बेचने का ऐलान किया था। 

 

Leave a comment