
वैश्विक बाजार में तेजी के रुख और चालू खाते के घाटे में कमी के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक में आज 210 अंकों की बढ़त दर्ज हुई जबकि एनएसई निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 7,800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। कारोबारियों ने कहा कि बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के अलावा वायदा कारोबारियों द्वारा शार्ट-कवरिंग से बाजार के रुझान में मदद मिली।
सूचकांक 209.87 अंक या 0.82 प्रतिशत चढ़कर 25,800.52 पर पहुंच गया। सभी खंडवार सूचकांकों में 1.40 रपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सूचकांक में पिछले सत्र में 145.25 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। इधर, एनएसई निफ्टी ने 7,800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और 60.30 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 7,846.40 पर पहुंच गया।

Leave a comment