टाटा मोटर्स बनी R&D की सूची में शामिल होने वाली केवल एकमात्र कंपनी

टाटा मोटर्स बनी R&D की सूची में शामिल होने वाली केवल एकमात्र कंपनी

देश की अग्रणी कारपॉरेट कंपनी टाटा मोटर्स शोध एवं विकास (आरएंडडी) निवेश के आधार पर दुनिया की शीर्ष 50 कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है। इस सूची में जर्मनी की फॉक्सवैगन शीर्ष पर है। यूरोपीय आयोग द्वारा 2015 के लिए तैयार वार्षिक औद्योगिक आरएंडडी निवेश सूची में फॉक्सवैगन के बाद सैमसंग दूसरे स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और नोवार्टिस शीर्ष पांच में शामिल है।

टाटा मोटर्स इस सूची में 49वें स्थान पर है। पिछले साल वह 104वें स्थान पर थी। सूची में वह शोध एवं विकास पर सबसे अधिक निवेश बढ़ाने वाली कंपनी रही है। हालांकि, उसका ज्यादातर शोध एवं विकास निवेश उसकी ब्रिटेन की अनुषंगी जगुआर लैंड रोवर में हुआ है।

गौरतलब है कि आरएंडडी निवेश के लिहाज से दुनिया की 2,500 कंपनियों की विस्तारित सूची में कुल 26 भारतीय कंपनियां शामिल है।

 

Leave a comment