जेटली ने कहा, मोदी सरकार के सुधार से अर्थव्यवस्था में आई स्थिरता

जेटली ने कहा, मोदी सरकार के सुधार से अर्थव्यवस्था में आई स्थिरता

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के पिछले 19 महीने में किए गए आर्थिक सुधार के उपायों से अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है। जेटली ने वित्त मंत्रालय से संबद्ध संसदीय सलाहकार समिति की तीसरी बैठक में कहा कि महंगाई, वित्तीय घाटा और चालू खाता घाटा आदि के मामले में स्थिरता आई है और अनिश्चित वैश्विक आर्थिक हालात में यह स्थिरता सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 की शुरूआत की तुलना में अभी वृहद भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है, क्योंकि उस समय चालू खाता घाटा और वित्तीय घाटा ऊंचे स्तर पर था। महंगाई और ब्याज दरें अधिक थी, जबकि विकास सुस्त था। मोदी सरकार के पिछले 19 महीने में किए गए नीतिगत उपायों और सुधारों से अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जटिल समस्याओं के समाधान से स्थिति सुधरी है। इसके तहत सरकारी निवेश बढ़ाया गया है, लंबित परियोजनायें फिर से शुरू की गई है।

वित्तीय समावेशन में सुधार होने के साथ ही कोयला और स्पेक्ट्रम की खुली नीलामी, मौद्रिक नीति फ्रेमवर्क, वृहद वित्तीय संघवाद के साथ ही नीतिगत और नियामक सुधारों के जरिए कारोबारी सरलता को बेहतर बनाकर सुशासन का माहौल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कमजोर वैश्विक हालात के बावजूद वर्ष 2014-15 में विकास दर 7.3 फीसदी रही जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 6.9 प्रतिशत और वर्ष 2012-13 में 5.1 प्रतिशत रही थी। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह 7.2 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में यह दर 7.0 प्रतिशत थी। वर्ष 2014-15 की पहली छमाही में विनिर्माण गतिविधियों की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत थी जो चालू वर्ष की समान अवधि में बढकर 8.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसी तरह से सेवा क्षेत्र की विकास दर भी 8.8 प्रतिशत रही है।

Leave a comment