
Syria Bomb Blast: उत्तरी सीरिया के मनबीज शहर के बाहरी इलाके में एक बड़ा बम धमाका हुआ। इस धमाके से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाका उस समय हुआ जब कृषि श्रमिकों को ले जा रहा एक वाहन वहां से गुजर रहा था। विस्फोट एक कार में हुआ, जिसमें कम से कम 15लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। स्थानीय नागरिक सुरक्षा एजेंसियों और युद्ध निगरानी संस्थाओं ने इस घटना की पुष्टि की है।
तुर्किये समर्थित गुटों और कुर्द बलों के बीच टकराव
बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद से पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा बढ़ गई है। इस क्षेत्र में ‘सीरियन नेशनल आर्मी’ के नाम से पहचाने जाने वाले तुर्किये समर्थित गुटों और अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ के बीच संघर्ष जारी है। इस टकराव के कारण आम नागरिकों को लगातार जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आतंकवाद का खतरा अब भी बरकरार
सीरिया के हालात बेहद खराब हैं। आतंकवाद और अस्थिरता के कारण स्थिति लगातार बिगड़ रही है। भले ही इस्लामिक स्टेट का प्रभाव पहले से कम हुआ हो, लेकिन आतंकी गतिविधियां अब भी जारी हैं। आए दिन आतंकी हमले और बम धमाके हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
पिछले हमलों से अब तक नहीं मिली राहत
यह पहला मौका नहीं है जब सीरिया में बम धमाका हुआ हो। पिछले साल नवंबर में दक्षिणी प्रांत दारा के महजा कस्बे में सड़क किनारे हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले उत्तरी सीरिया के अजाज प्रांत में एक बाजार में विस्फोट हुआ था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। इन घटनाओं से साफ है कि सीरिया में हिंसा और आतंकवाद की समस्या अब भी बनी हुई है।
Leave a comment