
Who is Ruby Dhalla?: कनाडा में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारतीय-कनाडाई नेता रूबी ढल्ला इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, रूबी ढल्ला ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। अब अगर उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली तो वह कनाडा की पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी।
बता दें, जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कनाडा में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है। जिसके बाद प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए भारतीय-कनाडाई नेता रूबी ढल्ला का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 22 जनवरी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।
कौन हैं रूबी ढल्ला?
बता दें, रूबी ढल्ला का जन्म कनाडा की राजधानी ओटावा से करीब 2000 किलोमीटर दूर विनिपेग शहर में हुआ। उन्होंने साल 2004 में ब्रैम्पटन स्प्रिंगडेल से हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव जीता था। इसी के साथ उन्होंने कंजर्वेटिव नेता नीना ग्रेवाल के साथ संसद में प्रवेश किया भारतीय मूल की पहली महिला सांसद बनीं।
वहीं, रूबी ढल्ला ने साल 2006 और 2008 में दोबारा इसी सीट से जीत हासिल की। लेकिन 2011 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने साल 2015 में राजनीति से ब्रेक लेने का फैसला किया।
मॉडलिंग की दुनिया में भी रूबी का जलवा
राजनीति क्षेत्र के अलावा रूबी ढल्ला ने मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में वह होटल बिजनेस में एक्टिव हैं।
भारत को लेकर क्या है नजरिया?
रूबी ढल्ला ने कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को देखते हुए भारत और कनाडा के संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। उनका मानना है कि कनाडा को अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत समेत अन्य देशों के साथ जुड़ना चाहिए।
Leave a comment