ईरान से बदला लेने से पहले इजराइल ने दुनिया को दिया संदेश, बोला -कहीं देर न हो जाए

ईरान से बदला लेने से पहले इजराइल ने दुनिया को दिया संदेश, बोला -कहीं देर न हो जाए

तेल अवीवः ईरान से बदला लेने से पहले इजराइल ने पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। इज़राइल ने दुनिया से कहा है कि "बहुत देर होने से पहले ईरान को रोकें"। आपको बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के हमले का बदला लेने की बात कही है, लेकिन वह इसके लिए खुद को दोषी नहीं ठहराना चाहते हैं। नेतन्याहू इस बदले के लिए ईरान की हरकतों और दुनिया की चुप्पी को जिम्मेदार ठहराना चाहते हैं।इसीलिए इजराइल बार-बार दुनिया को ये एहसास दिला रहा है कि ईरान को रोको, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर इजराइल कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा, बल्कि ईरान और दुनिया के नीति निर्धारक देश इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

इजराइल ने एक पोस्ट में कहा कि 14 अप्रैल को ईरानी शासन ने 300 बैलिस्टिक मिसाइलों, यूएवी और क्रूज मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया। इन ईरानी मिसाइलों की रेंज 3,000 किलोमीटर तक है, जो यूरोप तक पहुंच सकती है। इजरायल पर ईरानी शासन का हालिया हमला इस बात का एक पूर्वावलोकन मात्र है कि अगर दुनिया ने उन्हें नहीं रोका तो यूरोप क्या उम्मीद कर सकता है। उन्होंने कहा, "इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, ईरान को रोकें।"

ईरानी मिसाइलों की रेंज का दिया गया ब्यौरा

एक अन्य पोस्ट में इजराइल ने 14 अप्रैल को ईरान द्वारा दागी गई सभी मिसाइलों की रेंज की जानकारी दी है। इजराइल ने कहा है कि ईरान ने उस पर 300 मिसाइलें दागी थीं। इनमें से 170 यूएवी मिसाइलें थीं, जिनकी मारक क्षमता 2500 किलोमीटर तक है। इसमें 120 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं, जिनकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है। इसके अलावा 30 क्रूज़ मिसाइलें थीं।इनकी मारक क्षमता भी 2000 किलोमीटर तक है। ऐसे में हम समझ सकते हैं कि ईरान ने इजराइल पर कितना बड़ा हमला किया था। अगर इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय नहीं होता तो तेल अवीव में बड़ी तबाही हो सकती थी। इजराइल ने इनमें से 99 फीसदी ईरानी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इससे बड़ी क्षति होने से बच गयी।

Leave a comment