
Washington flight crash: वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के नज़दीक एक बड़ी विमान दुर्घटना घटी। PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा कर पोटोमैक नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में विमान में 64यात्री सवार थे, जिनमें 4क्रू मेंबर भी शामिल थे। PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है। हादसा उस समय हुआ जब विमान और हेलीकॉप्टर हवा में एक साथ थे और उनकी टक्कर हो गई।
रॉयटर्स के अनुसार, हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। इससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, हालांकि मरने वालों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
अमेरिकन एयरलाइंस का बयान
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि PSA एयरलाइंस की फ्लाइट 5342दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। एयरलाइन ने आश्वासन दिया कि घटना के बारे में जल्द ही और जानकारी दी जाएगी।
हेलीकॉप्टर और विमान की टक्कर
BNO की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट 5342की टक्कर सेना के हेलीकॉप्टर से हुई थी। इसके बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। विमान में 64यात्री थे, जबकि हेलीकॉप्टर में 3लोग सवार थे। हादसे के बाद चार लोगों को बचा लिया गया है, जबकि बाकी लोगों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
साउथ कोरिया में भी हुआ था बड़ा विमान हादसा
यह हादसा अमेरिकन एयरलाइंस के विमान दुर्घटना से पहले साउथ कोरिया में भी हुआ था। दिसंबर में हुए उस हादसे में फ्लाइट संख्या 181 में 179 लोग मारे गए थे। यह फ्लाइट बैंकॉक से साउथ कोरिया जा रही थी। ज्यादातर यात्री क्रिसमस की छुट्टियां मनाने जा रहे थे।
Leave a comment