अमेरिका में अब नहीं करा सकेंगे लिंग परिवर्तन, डोनाल्ड ट्रंप ने सेक्स चेंज पर लिया बड़ा फैसला

अमेरिका में अब नहीं करा सकेंगे लिंग परिवर्तन, डोनाल्ड ट्रंप ने सेक्स चेंज पर लिया बड़ा फैसला

Gender Change Ban In America: अमेरिकी सत्ता में आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए है। इन्हीं फैसलों के बीच ट्रंप ने सोमवार को सेंक्स चेंज पर रोक लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया है। इस आदेश के अनुसार, अमेरिका में अब 19साल से कम आयु के लोग अपना लिंग चेंज नहीं करा सकते।

इस आदेश के बारे में बताते हुए ट्रंप कहते है कि अमेरिका किसी ऐसे कानून का समर्थन नहीं करेगा, जो बच्चे के लिंग परिवर्तन से जुड़ा हो। उनका कहना है कि इस आदेश के जारी होते ही सरकारी फंड प्राप्त करने वाले अस्पतालों को ऐसे ट्रीटमेंट करने से रोका जाएगा। क्योंकि अमेरिका में ऐसे कई अस्पताल है, जहां किशोर थेरेपी और सर्जरी करवाकर अपना जेंडर चेंज कर लेते है।

ट्रंप ने लगाई सेंक्स चेंज पर रोक

बता दें, बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने सेंक्स चेंज पर रोक लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया है। इस आदेश के तहत अमेरिका में अब 19साल से कम आयु के लोग अपना जेंडर चेंज नहीं करा सकेंगे। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ऐसे किसी भी कानून को सपोर्ट नहीं करेगा, जो बच्चे के लिंग परिवर्तन से जुड़ा हो।

ट्रंप ने आगे कहा कि वह इन विनाशकारी और जीवन को बदलने वाली प्रक्रियाओं का समर्थन नहीं करेगा। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए  इस बात पर चिंता जताई कि लिंग परिवर्तन की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। 

कानून उल्लंघन करने पर मिलेगी सजा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आदेश में कहा है कि जो लोग इस कानून का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनके खिलाफ मुकदमेबाजी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इसी के साथ ट्रंप ने अपने आदेश में कहा है कि जेंडर चेंज करवाने वाले लोगों को अब कोई बीमा कवरेज नहीं मिलेगा।

Leave a comment