क्या चैंपियंस ट्रॉफी तक फीट हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह? इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

क्या चैंपियंस ट्रॉफी तक फीट हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह? इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है। बुमराह को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि, क्या वह अगल महीने शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे या नही। अब उनके चोटिल होने पर बड़ा अपडेट आया है।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। वह ग्रुप स्टेज के मैचों के बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि बुमराह मार्च के पहले हफ्ते तक फिट हो जाएंगे। फिटनेस पास करने के लिए वह बेंगलुरु एनसीए जाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है लेकिन उनके पीठ में सूजन है। 

कब चोटिल हुए बुमराह?

दरअसल बॉर्डर गवास्कर सीरीज के सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए। वह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन खेल के बीच मैदान छोड़कर चले गए थे। उनको अस्पताल ले जाया गया था। जहां उकने पीठ में खींचाव का पता चला था। हालांकि, मैच के तीसरे दिन उन्होंने मैदान पर वापसी की थी लेकिन, गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। मैच के बाद उन्होंने कहा था कि कभी-कभी आपको शरीर का सम्मान करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि उनके पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड में होगी।

कब से है चैंपियंस ट्रॉफी? 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अगले महीन 19 फरवरी से होने  जा रही है। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारत ने अपने सारे मैच पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलगा। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने दखल देते हुए टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में करवाने का निर्णय लिया। टूर्नामेंट में भारता अपना पहला मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।    

Leave a comment