कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि? जानिए डेट और कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त

कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि? जानिए डेट और कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2024हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व होता है। ये देश में लोकप्रिय त्योहारों में से एक होती है। इस दौरान दौ दिनों तक मां दूर्गा के अलग अलग रूपों की उपासना की जाती है। साल में चार नवरात्रि आती है। जिसमें दो नवरात्रि गुप्त नवरात्रि होती है। संस्कृत में ‘नवरात्रि’का अर्थ होता है ‘नौ रातें’, और यह हिंदू देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों – मां दुर्गा, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री मां की पूजा की जाती है।

चैत्र नवरात्रि का है खास महत्व

अगले महीने चैत्र नवरात्रि पड़ रहा है। चैत्र नवरात्रि के नौ दिन हिंदू धर्म में काफी खास धार्मिक महत्व रखते हैं। चैत्र नवरात्रि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र महीने में आती है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक मार्च-अप्रैल में पड़ती है। चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है और 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी। नवरात्रि का 9वां दिन 17 अप्रैल को पड़ रहा है।

चैत्र नवरात्रि 2024घटस्थापना मुहूर्त

वहीं घटस्थापना मुहूर्त की बात करें तो पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा।

घटस्थापना मुहूर्त– सुबह 6:02बजे से लेकर सुबह 10:16 (अवधि- 4घंटे 14मिनट)

कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त– सुबह 11:57 से लेकर दोपहर 12:48 (51 मिनट)

इस सवारी पर आ रहीं माता रानी

वहीं इस साल नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो रही है। जब भी नवरात्रि मंगलवार और शनिवार के दिन शुरू होता है तो मां का आगमन घोड़े पर होता है जिसको शास्त्रों में अशुभ माना जाता है। ऐसे में इस बार चैत्र नवरात्रि 2024 में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर आएंगी।

Leave a comment