राजस्थान में खत्म होगा VIP कल्चर, ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगा CM का काफिला

राजस्थान में खत्म होगा VIP कल्चर, ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगा CM का काफिला

Rajasthan News:राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत उन्होंने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की पहल की है। डीजीपी को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीएम भी अब आम नागरिक की तरह ट्रैफिक में चलेंगे। चौराहों पर जब लालबत्ती होगी तो उस दौरान आम जनता की तरह उनका भी काफिला रुकेगा। सीएम भजनलाल के इस पहल से जनता को वीआईपी के काफिले के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इससे पहले जाम में फंसने के कारण गंभीर मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब लाल बत्ती होने पर खुद सीए म भी रूकेंगे।

कांग्रेस ने भी किया स्वागत

राजस्थान में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में ये पहला कदम माना जा रहा है। सीएम से मिले आदेश के बाद डीजीपी ने जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ को इसकी जानकारी दी। फिर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर प्लान बनाने के लिए कहा। सीएम भजनलाल शर्मा के इस फैसले का विपक्षी दल कांग्रेस ने भी स्वागत किया है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जनहित में स्वागत योग्य फैसला है।'

पहली बार में बने मुख्यमंत्री

बता दें, भाजपा ने पहली बार भजनलाल शर्मा को जयपुर की सांगानेर से चुनाव लड़वाया था। पहली बार ही चुनाव जीतने के बाद आलाकमान ने उन्हें सीएम की गद्दी पर बिठा दिया। वहीं इससे पहले भजनलाल 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे और वो लंबे समय से RSS और ABVP से जुड़े रहे। राजस्थान विधानसभा में बंपर जीत हासिल करने के बाद सीएम पद की रेस में वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल रहा था। भजनलाल का नाम कही से सामने नहीं आया था लेकिन भाजपा आलाकमान ने भजनलाल शर्मा का नाम आगे करके सभी को हैरान दिया था।

Leave a comment