Delhi: VHP ने MCD से की मांग, नवरात्रि में बंद रखी जाएं मंदिरों के पास वाली मीट की दूकानें

Delhi: VHP ने MCD  से की मांग, नवरात्रि में बंद रखी जाएं मंदिरों के पास वाली मीट की दूकानें

Chaitra Navratri  2024: 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि  शुरू होने वाले हैं। हिंदू धर्म में यह त्यौहार बेहद खास माना जाता है। अब विश्व हिंदू परिषद ने इस पर्व को लेकर दिल्ली नगर निगम के सामने एक मांग रखी है।VHP ने MCD से आग्रह किया है कि हिंदू मंदिरों के 1 किमी के दायरे के आसपास जो भी मीट की दूकानें है उन्हें चैत्र नवरात्रि के दिनों में बंद रखा जाएं। इसके साथ यह भी कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इससे हिंदू समाज की भावनाओं ठेस पहुंच सकती है। इसी वजह से इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएं।

VHP ने MCD से पत्र लिखकर की मांग

इस संबंध में VHP इंद्रप्रस्थ (दिल्ली) प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने दिल्ली नगर निगम आयुक्त को आज पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि 9 अप्रेल से चैत्र नवरात्री शुरू होने वाले हैं और 17 अप्रेल तक ये पावन दिन चलेंगे। हिंदू समाज के लिए चैत्र नवरात्रि के नौ दिन बहुत पवित्र होते हैं। इन 9 दिनों के दौरान हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले दिल्ली के लाखो लोग पूरी तरह से शाकाहारी खाना खाते हैं। ऐसे में हिंदू मंदिरों के एक किमी के दायरे में आने वाली मीट की दुकानों को चैत्र नवरात्रि पर बंद रखा जाए।

उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें

आगे सुरेंद्र गुप्ता ने पत्र में कहा है कि मंदिरों के पास स्थित मीट की दुकानों को चैत्र नवरात्रि में बंद नहीं करने से हिंदूओं की भावनाएं को चोट पहुंच सकती है। जिसकी वजह से किसी भी तरह की अनहोनी भी हो सकती है। इस वजह से इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। नगर निगम आयुक्त से उन्होंने आग्रह किया है कि सभी जोनल उपायुक्तों को मीट की दुकानें रामनवमी तक बंद रखने का पालन करने से संबंधित निर्देश जारी करें।

Leave a comment