कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीती Indian Idol 14 की ट्रॉफी, चमचमाती कार के साथ मिली इतनी मोटी रकम

कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीती Indian Idol 14 की ट्रॉफी, चमचमाती कार के साथ मिली इतनी मोटी रकम

Indian Idol 14 Winner: 3 फरवरी को ‘इंडियन आइडल 14’का फाइनल हुआ। 14वें सीजन की ट्राफी कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपने नाम की। टॉप 5 में कानपुर के वैभव, कोलकाता की अनन्या पाल, फरीदाबाद की आद्या मिश्रा,जयपुर की पीयूष पंवार और बेंगलुरु की अंजना पद्मनाभन शामिल थीं। ग्रैंड फिनाले में जज कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी के पैनल ने वैभव गुप्ता को विजेता घोषित किया।

25लाख का मिला चेक

ट्रॉफी के साथ वैभव गुप्ता को 25लाख रुपये का चेक मिला है इसके साथ ही मरुति की ब्रेजा मिली है। वैभव के साथ साथ कंटेस्टेंट शुभदीप दास चौधरी जो फर्स्ट रनर अप रहे और पीयूष पंवार जो सेकंड रनर अप रहे उन्हें भी चैनल की तरफ से ट्रॉफी के साथ 5लाख रुपये का चेक दिया गया है। वहीं अनन्या पाल को थर्ड रनर अप घोषित किया गया है साथ ही 3लाख के चेक मिला है।

ट्रॉफी जीतने पर जाहिर की खुशी

ट्रॉफी जितने के बाद टीवी9 से इंटरव्यू के दौरान विनर वैभव गुप्ता ने कहा,”इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी जीतना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। इस विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा ये सफर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस सफर में इतना आगे पहुंच पाऊंगा। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, इस सफर में मेरा मार्गदर्शन किया। मुझसे प्यार करने के लिए, मेरे लिए खूब वोट करने के लिए और मेरी हौसला-अफजाई करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

वॉइस ऑफ कानपुर के रहे हैं विजेता

वैभव गुप्ता इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम करने से पहले साल 2013 में वॉइस ऑफ कानपुर के भी विजेता रह चुके हैं। वैभव को बचपन से ही सिंगिग का शौक रहा है। स्कूल में ही उन्होंने  क्लासिकल म्यूजिक सीखा था। वहीं इंडियन ऑइडल जीतने के बाद अब उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल चुके हैं।

Leave a comment