Uttarakhand Illegal Madrassas: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के तहत पिछले 15दिनों के अंदर 52से अधिक अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को सीएम धामी के आदेश पर देहरादून के विकासनगर में करीब 12और खटीमा में 9अवैध मदरसों को सील किया गया।
इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पूरे राज्य में संचालित हो रहे अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई जिलों में करीब 31मदरसों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उत्तराखंड में काफी लंबे समय से देहरादून के पछवादून समेत कई क्षेत्रों में अवैध मदरसों का संचालन किया जा रहा था। कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। यहां धर्म की आड़ में कई गैर-कानूनी काम किए जा रहे थे। जिसे देखते हुए सीएम धामी ने कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने राज्य के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के लिए सख्त रुख को अपनाया।
सीएम धामी कहते है कि राज्य से किए गए खिलवाड़ को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी कानून तोड़ेगा या फिर अवैध गतिविधियों में शामिल होगा। उसके खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
सीएम धामी ने कहा कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि देहरादून के विकासनगर और उधमसिंह नगर के खटीमा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि देवभूमि उत्तराखंड में इस प्रकार के अवैध मदरसों के खिलाफ सही से जांच करेंगे। फिर जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर फैसला किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आने वाले समय में भी अवैध मदरसों और गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं।
Leave a comment