प्रेम प्रसंग के चलते मां बनी हैवान, 4 साल के बेटे का गला घोट उतारा मौत के घाट

प्रेम प्रसंग के चलते मां बनी हैवान, 4 साल के बेटे का गला घोट उतारा मौत के घाट

Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया है। यहां एक मां ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने चार साल के मासूम बेटे की ताबीज के धागे से गला घोटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने बच्चे के शव को चादर में लपेटकर अपने ससुर के बगल में छत पर लिटा दिया और खुद खाना बनाने चली गई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला यूपी के कानपुर के  नरवल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है। यहां के निवासी सुशील यादव की शादी सात साल पहले फतेहपुर के खागा निवासी मनीषा से हुई थी। इस शादी से दंपति का चार साल का बेटा अनिरुद्ध उनकी तीसरी संतान था। इससे पहले उनके दो अन्य बच्चे एक बेटी और एक बेटा थे, जिनकी मौत हो चुकी हैं। सुशील के अनुसार, मनीषा का पिछले कुछ समय से गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध प्रेम संबंध था। करीब एक महीने पहले मनीषा अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, लेकिन सुशील और परिवार वालों ने बच्चे की दुहाई देकर उसे तीन दिन पहले घर वापस लाया।

लेकिन घर लौटने के बाद भी मनीषा प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही और आए दिन घर में लड़ाई-झगड़ते होते रहते। मनीषा का मानना था कि उसका बेटा अनिरुद्ध उसके प्रेम प्रसंग में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है। इसी बात से तंग आकर उसने बीती रात अपने बेटे की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

कैसे दिया हत्या की साजिश को अंजाम?

18मई की रात करीब 10बजे सुशील घर पर नहीं था और उसके पिता यानी मनीषा के ससुर फूल सिंह छत पर सो रहे थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए उसने अपने चार साल के बेटे अनिरुद्ध के गले में बंधे ताबीज के धागे से उसका गला कसकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने बच्चे के चेहरे और पीठ पर दांतों से कई जगह काटा। इसके बाद मनीषा ने शव को चादर में लपेटा और छत पर सो रहे अपने ससुर के बगल में लिटा दिया। इसके बाद वह सामान्य व्यवहार करते हुए खाना बनाने लगी।

कुछ देर बाद फूल सिंह की नींद खुली तो उन्होंने चादर में लिपटे शव को देखा और अनिरुद्ध को हिलाने की कोशिश की। लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर वह घबरा गए और शोर मचाते हुए गांव वालों को इकट्ठा कर लिया। जिसके बाद पता चला कि बच्चे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही नरवल थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

नरवल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जिससे पता चला कि बच्चे की मौत गला घोटने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मनीषा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में मनीषा ने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन सबूतों और सख्त पूछताछ के सामने उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Leave a comment