
Kanpur Bsnk Robbery: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीएससी छात्र को अपने पिता की एक बात इतनी घर कर गई कि उसने एकदम से पैसा कमाने की ठान ली। जिसके चलते उसने बैंक लूटने की योजना बनाई। इसके लिए उस छात्र ने यूट्यूब पर बैंक लूटने के कई वीडियोज देखना शुरू किया। जिसके बाद वह पूरी प्लानिंग बनाकर बैंक लूटने पहुंच गया। लेकिन उसकी ये योजना नाकामयाब रही और पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बैंक लूटने का ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 10बजे एक युवक साइकिल से घाटमपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पतारा ब्रांच के बाहर पहुंचा। इसके बाद वह तमंचा, चाकू, सर्जिकल ब्लेड लेकर बैंक के अंदर घुस गया। लेकिन जब गार्ड ने उसे रोका तो उसने चाकू से गार्ड के ऊपर हमला कर दिया। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। इस दौरान तीन बैंक कर्मी घायल हुए है। इस मामले में आरोपी युवक भी घायल हुआ। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस जांच में सामने आया सच
इस घटना के सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंती और पूछताछ की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक लविश मिश्रा बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था। इसी के साथ वह आईटीआई भी कर रहा था। मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि वह एकदम से पैसा कमाना चाहता था, इसलिए उसने बैंक लूटने की योजना बनाई।
बताया जा रहा है कि युवक ने पिछले एक साल में यूट्यूब पर अकेले बैंक लूटने के वीडियो देखे थे। युवक खास तौर पर ऐसी वीडियोज देखता था, जिनमें अकेले व्यक्ति ने बैंक को लूटा हो। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए उसने सर्जिकल ब्लेड और चाकू का इस्तेमाल किया। लेकिन बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचित किया।
पिता की सलाह पर किया काम
बता दें, यहां एक पिता ने अपने युवा बेटे को पैसा और नाम कमाने की सलाह दी थी। लेकिन पिता की ये सलाह बेटे के मन में इतनी घर कर गई कि उसने पैसा कमाने की ठान ली। इसके लिए बेटे ने बैंक लूटने का प्लान बनाया। जिसके लिए उसने यूट्यूब पर बैंक लूटने के कई वीडियोज देखने शुरू किए। इसके बाद वह पूरी प्लानिंग बनाकर बैंक लूटने पहुंच गया। लेकिन उसकी ये योजना नाकामयाब रही और पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
Leave a comment