
UP News: अतीक अहमद का करीबी और उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम, फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत छोड़कर दुबई फरार हो गया है। यूपी पुलिस पिछले कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन अब उसकी फरारी की जानकारी सामने आई है।
खबरों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम ने दिसंबर 2023में कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इस पासपोर्ट को बनाने में उसे कोलकाता के एक लेदर व्यापारी की मदद मिली, जो अतीक अहमद से जुड़ा हुआ है। फर्जी दस्तावेजों के साथ वह इमिग्रेशन जांच पार कर आसानी से दुबई पहुंच गया।
उमेश पाल हत्याकांड और गुड्डू मुस्लिम की फरारी
गुड्डू मुस्लिम फरवरी 2023में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इस हत्याकांड में उसने उमेश पाल और उनके दो गनरों पर बम से हमला किया था। इसके बाद वह फरार हो गया और यूपी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके ऊपर 5लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन अब वह दुबई में छिपा हुआ है।
अतीक अहमद की पत्नी पर भी शक, जांच जारी
गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद, अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के विदेश जाने का शक भी बढ़ रहा है। प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था, जिसने बताया कि शाइस्ता ने दिल्ली में उससे मुलाकात की थी। केंद्रीय एजेंसियां और यूपी पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही हैं, ताकि फर्जी पासपोर्ट बनाने के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं। उमेश पाल और उनके गनरों की हत्या एक गंभीर मामला है और गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कोशिशें तेज हो गई हैं।
Leave a comment