शामली में पुलिस का बड़ा एनकाउंटर, एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर, मुठभेड़ में घायल हुआ इंस्पेक्टर

शामली में पुलिस का बड़ा एनकाउंटर, एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश ढेर, मुठभेड़ में घायल हुआ इंस्पेक्टर

Encounter in Shamli:यूपी के शामली में करनाल (हरियाणा) बॉर्डर पर एक लाख का इनामी और मुकीम काला गैंग का कुख्यात अरशद अपने 3 साथियों साथ मारा गया। अरशद के संग मारा गया मनजीत 20 साल का सजायाफ़्ता मुजरिम था और पैरोल जंप कर अपराधों में सक्रिय था। UP STF की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई। STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को इस ऑपरेशन में गोली लगी है। वह इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराए गए है। DIG रेंज सहारनपुर अजय साहनी के निर्देशन में हुए इस ऑपरेशन में पुलिस-STF 15 दिन से बदमाशों को चेस कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशों लूट के इरादे से जा रहे है। जिसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ मौके पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी बीच कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही। सहरानपुर के गंगोह के एक लाख के इनामी मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

फायरिंग में घायल हुए पुलिस इस्पेक्टर

इसके अलावा अरशद का साथी सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य को भी गोली लगी। इन तीनों की भी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाते ही डीआईजी अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं। वहीं बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी है। उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a comment