नई दिल्ली : प्रसिध्द टीवी चैनल ज़ी पर 2009 में एक सिरीयल शुरू हुआ था जिसका नाम था ‘पवित्र रिश्ता’. पवित्र रिश्ता जब शुरू हुआ था तब वह सिरीयल सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सिरीयल भी था. साथ ही टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' ने लाखों करोड़ों दिलों में खास जगह बनाई थी. इसी बीच खबरें यह भी थी कि आशा नेगी और रित्विक धनजानी सिरीयल के दौरान ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. वहीं अब खबर यह है कि उन दोनो के बीच कुछ भी ठीक नही चल रहा है.
आपकों बता दें कि, आशा नेगी और रित्विक धनजानी के रिश्ते में कुछ भी ठीक नही चल रहा है. वहीं पहले आए दिन दोनों अपनी तस्वीरों के जरिए लोगों को कपल गोल्स दिया करते थे. आशा और रित्विक दोनों को ही सेल्फी खींचने का काफी शौक है. वहीं इन दोनो के ही फैन्स इनके अलग होने से निराश भी है और यही कामना कर रहे है कि दोनों जल्द से जल्द पैचअप कर लें. वहीं अब तक आशा और रित्विक के बीत आई दूरियों की वजह सामनें नहीं है.
ज़ी टीवी के पॉप्यूलर शो में एक पवित्र रिश्ता के फेम एक्टर रित्विक धनजानी और फेम एक्ट्रेस आशा नेगी दोनों ही एक-दूसरे के साथ एक अच्छा क्वालिटी टाईम बिताते है. हर मायने में वह दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं.दोनों के बीच आई दूरियों की वजह को कोई नही जानता है. आए दिन आशा और रित्विक अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती थी जिसपर लोग खूब रिएक्ट भी करते थे, जो कि अब पोस्ट होना बंद हो गई है.
Leave a comment