Covaxin Trial In Haryana: रोहतक के PGI में COVAXIN का ट्रायल करना बहुत बड़ी बात- अनिल विज

Covaxin Trial In Haryana: रोहतक के PGI में COVAXIN का ट्रायल करना बहुत बड़ी बात- अनिल विज

अंबाला: शुक्रवार 17 जुलाई का दिन हरियाणा के लिए कई मायनों में अहम रहा. हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने एक राहत वाली खबर दी. अनिल विज ने बताया हरियाणा में कोरोना वैक्सीन Covaxinका ट्रायल होने जा रहा है. यह कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल रोहतक के PGI में किया जा रहा है. यह वैक्सीन ICMR और अमेरिका ने मिलकर बनाया है. यह हरियाणा के लिए बहुत बड़ी बात है.

आपको बता दें कि इस वैक्सीन को कोरोना के तीन मरीजों पर ट्रायल किया गया. कोरोना के तीनों मरीजों ने इस वैक्सीन को सह लिया. इस पर हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज का कहना है कि सब पर वैक्सीन का सही असर हुआ है, कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि ICMR-और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी यानि NIV और भारत बायोटेक ने मिलकर Covaxin नाम से ये वैक्सीन बनाई है.

वहीं, रोहतक PGIके वाइस चांसलर ओपी कालरा ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कहा देश के अलग-अलग शहरों में इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. रोहतक PGI चांसलर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक में 10 और कोरोना मरीजों पर ट्रायल किया जाएगा. ओपी कालरा ने बताया कि पहले फेज में 325 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा. देश इस समय कोरोना वायरस की वैक्सीन की ओर टकटकी लगाए देख रहा है.

Leave a comment