शाहजहां नहीं इस मुगल बादशाह के नाम दर्ज है सबसे महंगी शादी, 8 दिनों तक चली थी शाही दावतें

शाहजहां नहीं इस मुगल बादशाह के नाम दर्ज है सबसे महंगी शादी, 8 दिनों तक चली थी शाही दावतें

Most expensive wedding of Mughal emperor:  मुगल बादशाह शाहजहां के बारे में आप लोगों ने जरूर पढ़ा होगा। जब भी मुगलों की बात आती है तो जहन में एक ही बात दौड़ती है कि भारत पर मुगलों का काफी समय तक कब्जा रहा,लेकिन मुगल पीढ़ियों में बादशाह शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह को इतिहास के अहम किरदार के रूप में माना जाता है जिसका व्यक्तित्व बहुत ही जटिल और बहुआयामी था। इस बीच मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी एक बार फिर चर्चा मे आ गई है।

दरअसल शाहजहां के बेटे दारा शिकोह और नादिरा बानो का निकाह 1 फरवरी, 1633 में आगरा में हुआ था। शादी से जुड़े कई रस्मों के प्रोग्राम और दावतें 8 फरवरी तक चली थीं इस निकाह की भव्यता उस दौर में अपने आप में एक बहुत बड़ी मिसाल थी। बताया जा रहा है कि शाहजहां ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनके बाद दारा शिकोह ही हिंदुस्तान की गद्दी पर बैठेंगे। हालांकि गद्दी पर पहले से ही दारा शिकोह के छोटे भाई औरंगजेब की नजर थी. सत्ता पाने के लिए औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह की ही हत्या कर दी थी। उस दौर में शहजादे दारा को जेब खर्च के लिए रोजाना 1000 रुपये का दैनिक भत्ता दिया जाता था।

ऐसे में बताया जाता है कि दारा शिकोह की शादी में उस जमाने में करीब 32 लाख रुपये का खर्च आया था। इस शादी की आधी रकम यानी 16 लाख रुपये शिकोह की बहन जहांआरा बेगम ने अपने पास से दिए थे। दारा शिकोह की बड़ी बहन जहांआरा ‘बेगम बादशाह’ की भूमिका में थीं। वहीं यह पहला ऐसा मौका था जब पत्नी की मौत के बाद शाहजहां किसी समारोह में हिस्सा ले रहे थे।

इस पर कुछ इतिहासकार का कहना है कि दारा शिकोह की शादी में इतने पटाखे छोड़े गए थे कि रात में भी दिन जैसी रोशनी फैल गयी थी। ऐसी रोशनी तो खुद शाहजहां की शादी में भी नहीं हुई थी। दारा शिकोह की दुल्हन नादिरा बानो ने शादी के वक्त जो लहंगा पहना था उसकी कीमत आठ लाख रुपये थी। बता दें किसदारा शिकोह की शादी से पहले उनकी मां और शाहजहां की पत्नी बेगम मुमताज का निधन हो चुका था।

Leave a comment