Spam Calls: अपने फोन में करें ये सेटिंग्स, ऑटोमेटिक ब्लैक हो जाएंगे सभी स्कैम कॉल

Spam Calls: अपने फोन में करें ये सेटिंग्स, ऑटोमेटिक ब्लैक हो जाएंगे सभी स्कैम कॉल

Spam Calls: आज के समय में छोटा हो या बड़ा हर किसी के पास स्मार्टफोन है। हालांकि सभी अपनी-अपनी पसंद की कपंनी का फोन रखते है।लेकिन स्मार्टफोन रखना जितना जरूरी है इतना ही एक सिर दर्द भी है। क्योंकि फिलहाल फोन के जरिए ही लोगों को ठगी का शिकार होने पड़ रहा है और स्कैमर कॉल का इस्तेमाल कर लोगों को उल्लू बनाते है। तो चलिए आज हम आपको स्पैम कॉल से छुटकारा पाने के लिए कुछ ट्रिप बताते है।

स्पैम कॉल से कैसे बचें

दरअसल स्पैम कॉल अक्सर आपके फोन पर आते रहते होंगे। उस कॉल से आप काफी परेशान भी होते होंगे क्योंकि स्पैम कॉल कभी भी किसी भी समय आपके फोन पर बज सकते है। लेकिन इस स्पैम कॉल से बचने के लिए इसका बचाव आपके फोन में ही छिपा है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा और उसमें कुछ आपशन होंगे जिससे आपको ऑन करना होगा। आप इन ट्रिप को फॉलो करें।

इन ट्रिप को करें फॉलो

  • सबसे पहले अने Android Phone की सेटिंग्स पर जाए।
  • फिर Caller Id & Spam Protection पर क्लिक करें
  • आप इस ऑपन को इनबेल कर दें।
  • जिसके बाद स्पैम कॉल अपने आप ब्लैक कर देंगे।
  • Caller Id & Spam Protectionमें दो ऑपशन मिलेंगे
  • पहले Block All Spam And Scam Calls
  • दूसरा Only Blck High Rish Scam
  • इन दोनों में से किसी एक को इनबेल करें

Leave a comment