Muzzafarnagar: छात्र की पहचान उजागर करने पर बड़ा एक्शन, ALT न्यूज के संस्थापक पर दर्ज हुई FIR

Muzzafarnagar: छात्र की पहचान उजागर करने पर बड़ा एक्शन, ALT  न्यूज के संस्थापक पर दर्ज हुई FIR

Muzzafarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका द्वारा बच्चों की पिटाई के बाद चर्चा में आए मामले में ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक और फैक्ट मोहम्मद जुबैर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस स्टेशन में जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसा आरोप लगया जा रहा है कि जुबैर की ओर से ही पीड़ित बच्चे की पहचाना बताई गई है। दरअसल, जुबैर पर इससे पहले भी कई मामलों में केस दर्ज कर जेल भेजा गया था। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जुबैर को इस मामले में राहत मिल सकी थी।

स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरु

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई बड़े नेताओं ने ट्विटर पर घटना का विरोध जताया था। पुलिस ने इस मामले में पीड़िच बच्चे के पिता की सूचना पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी थी। बीएसए ने संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी शुरु कर दी थी। लेकिन अब बच्चे के गांव के रहने वाले विष्णुद्त्त ने ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

जुबैर पर पीड़ित बच्चे की पहनान बताने का आरोप

मुजफ्फरनगर के एसपी का कहना है कि सोमवार को मंसूरपुर थाने में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने आगे कहा कि जुबैर पर पीड़ित बच्चे की पहचान को उजागर करने का आरोप लगाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि मामला खुब्बेपुर गांव के एक निवासी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। खुब्बेपुर में ही नेहा स्कूल है जहां टीचर तृप्ता त्यागी ने छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ मरवाया था। उन्होंने कहा जुबैर पर लगे आरोपों की पुष्टि के लिए छानबीन की जा रही है।

Leave a comment