Sunny Leone Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का जन्मदिन आज, जाने उनसे जुड़ी कुछ बातें

Sunny Leone Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का जन्मदिन आज, जाने उनसे जुड़ी कुछ बातें

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की हॉट और मोस्ट गलैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी का आज जन्मदिन है. सनी ने बॉलीवुड में आज जो मुकाम पाया है. उसे पाना बहुत ही मुश्किल था. आज सनी पोर्न इंडस्ट्री से निकलकर हिंदी सिनेमा का चर्चित चेहरा बन चुकीं है. सनी अपने अतीत को छोड़ कर आगे  बढ़ना चाहती थी लेकिन लोगों ने उन्हे इतनी आसानी से अभिनय के क्षेत्र में स्वीकार नहीं किया था. वहीं कई एक्टर्स-एक्ट्रेसेज और फिल्ममेकर्स अब भी उन्हें पोर्न स्टार वाले टैग के साथ देखते है. चलिए जानते है आज उनके जन्मदिन पर उनसे  जुडी कुछ बातें.

आपको बता दें कि,  बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का आज जन्मदिन है. वहीं करणजीत कौर उर्फ सनी लियोनी का जन्म एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था. सनी के पिता तिबतियन थे दिल्ली में पले बड़े थे. वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश से थीं.शुरू में करणजीत टॉमबॉय की लाइफ जिया करती थीं लेकिन जब सनी 13 साल की हुईं तो उनका परिवार कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गया. 2008 में सनी की मां का निधन हो गया था और उन्होंने आजाद ख्यालों की जिंदगी जीना शुरू कर दिया था. साथ ही जब सनी पॉर्न की दुनिया से सनी बॉलीवुड में आईं तो उन्हें बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ा.

वहीं भारत में अपना  पैर जमाने के लिए सनी के काफी कुछ सहना पड़ा इसी बीच उनका हाथ फिल्ममेकर महेश भट्ट ने थामा. सनी लियोनी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट थीं और महेश भट्ट बिग बॉस हाउस में पहुंचे थे. महेश भट्ट काफी वक्त से फिल्म जिस्म 2 के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे और कई एक्ट्रेसज के नाम पर गौर करने के बाद उन्होंने सनी लियोनी के नाम पर गौर किया था. बिग बॉस हाउस में जाकर महेश भट्ट ने सनी के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा.

Leave a comment