SSC CHSL 2024: एसएससी ने निकाली बंपर भर्तियां, 12वीं पास के लिए शानदार मौका

SSC CHSL 2024: एसएससी ने निकाली बंपर भर्तियां, 12वीं पास के लिए शानदार मौका

SSC CHSL 2024: सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बता दें, कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। 3712 रिक्त पदों पर इसके जरिए भर्ती होगी। SSC ने अधिसूचना जारी करने के साथ अप्लाई करने के लिंक भी एक्टिव कर दिया है। 7 मई तक SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 10 और 11 मई को अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन किया जा सकेगा।

SSC की अधिसूचना के मुताबिक SSC CHSL 2024 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों/मंत्रालयों में लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर चयन होंगा। 12वीं पास छात्रा SSC CHSL यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शेड्यूल

8 अप्रैल से 7 मई 2024 तक आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, 8 मई 2024 तक अप्लीकेशन में करेक्शन उम्मीदवार करेक्शन कर सकते हैं। 10 और 11 मई 2024टियर-1 परीक्षा तिथि- जून-जुलाई 2024टियर-2 परीक्षा तिथि- बाद में घोषित की जाएगी।

सैलेरी

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)-पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये).डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)-पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये)डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)-लेवल-5 (. 29,200 – 92,300/- रुपये)डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए- पे लेवल-4 4(25,500-81,100 रुपये)

आयु सीमा

SSC CHSL 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है। इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा में SC/ ST को 5 साल, OBC को 3 साल, PwBD (अनारक्षित) को 10 साल, PwBD (OBC) को 13 साल, PwBD (SC/ ST) को 15 साल की छूट मिलेगी।

फीस

SSC CHSL 2024के लिए अप्लाई करने के लिए फीस मात्रा 100 रुपया है। वहीं, महिला उम्मीदवारों, SC/ST, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन बिना फीस के आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a comment