चैम्पियंस ट्रॉफी में होगा रोहित-कोहली के भविष्य का फैसला, BCCI की बैठक में हुए अहम निर्णय

चैम्पियंस ट्रॉफी में होगा रोहित-कोहली के भविष्य का फैसला, BCCI की बैठक में हुए अहम निर्णय

BCCI Review Meeting Highlights Virat Kohli- Rohit Shrama: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 1-3से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने 10साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवा दी। साथ ही, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी। इस खराब प्रदर्शन पर चर्चा के लिए बीसीसीआई ने 11जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक की।

रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर सवाल

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई गलतियों को समझना था। बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हुए। यह बैठक दो घंटे तक चली। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3की हार पर भी चर्चा हुई।

खबरों के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर खास ध्यान दिया गया। दोनों को प्रदर्शन सुधारने की सलाह दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठाए गए। सूत्र ने कहा, "फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी पर फैसला लिया जा सकता है।"

घरेलू टूर्नामेंट्स में भागीदारी जरूरी

बैठक में यह भी बताया गया कि कई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं लेते। प्रबंधन ने साफ कर दिया कि ऐसे खिलाड़ियों का चयन नहीं किया जाएगा। चयनकर्ताओं को इस पर सख्ती से निर्देश दिए गए हैं।

बल्लेबाजों की नाकामी पर चर्चा

बैठक में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की विफलता पर भी गहन चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन समझना चाहता था कि मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप होने के बावजूद खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाए। घरेलू मैदान पर सीरीज हारने के कारणों का भी विश्लेषण किया गया।

सूत्रों ने कहा, "चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद प्रदर्शन सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। खिलाड़ियों और प्रबंधन दोनों पर सुधार का दबाव रहेगा।" यह बैठक साफ संकेत देती है कि आने वाले महीनों में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Leave a comment