Shivajirao Patil Nilangekar Passes Away : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का हुआ निधन, पाए गए थे कोरोना पॉजिटीव, निधन से दो दिन पहले आई थी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

Shivajirao Patil Nilangekar Passes Away :  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का हुआ निधन, पाए गए थे कोरोना पॉजिटीव, निधन से दो दिन पहले आई थी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

नई दिल्ली :महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का निधन हो गया है. शिवाजीराव पाटिल 88 वर्ष के थे. कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी. शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर को पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हों हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई.

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का कोरोना के चलते निधन हो गया है. शिवाजीराव पाटिल88 वर्ष के थे. उन्होंने आखिरी सांस पुणे में ली. शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर 3 जून 1985 से 6 मार्च 1986 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. वहीं उन्हें  सांस लेने में तकलीफ के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तबहीसे वह हॉस्पिटल में भर्ती थे. साथ ही दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है.

वहीं शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर3 जून 1985 से 6 मार्च 1986 के बीच मुख्यमंत्री रहे थे और बड़े कांग्रेसी नेता भी थे. एमडी की परीक्षाओं में बेटी के अंक को लेकर हुए फर्जीवाड़े के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवाजीराव पाटिल के खिलाफ सख्त फैसला सुनाया था. वहीं इसके बाद शिवाजीराव पाटिल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. शिवाजीराव पाटिल ने 1968 में महाराष्ट्र एजुकेशन ट्रस्ट की स्थापना की थी. अपने एजुकेशन सोसायटी के तहत उन्होंने चार कॉलेजों, 12 उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और 15 प्राथमिक स्कूलों की स्थापना की थी.

Leave a comment