नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शोपियां के कुटपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, सेना की 34RR और CRPF की एक संयुक्त टीम ने तलाशी शुरू कर दी.
आपको बता दें कि, आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकी मारे गए. वहीं मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इन आतंकियों को पहले आत्मसमर्पण का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.
वहीं बीएसएफ़ के एडीजी सुरिंदर पवार ने कहा कि,वर्तमान में करीब 250 से 300 आतंकी लांचिंग पैड्स पर घुसपैठ की फिराक में तैयार बैठे हैं. लेकिन आतंकियों की हर हरकत पर एलओसी पर तैनात सेना और बीएसएफ़ पूरी नजर रख रही है. वहीं इसी का नतीजा है कि, इस वर्ष कई आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम बनाया गया है.
Leave a comment