Corona Vaccine: देश में दूसरे चरण का Corona Vaccine अभियान शुरू, PM मोदी ने लगाई कोवाक्सिन की पहली खुराक

Corona Vaccine:  देश में दूसरे चरण का Corona Vaccine अभियान शुरू, PM मोदी ने लगाई कोवाक्सिन की पहली खुराक

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई है. प्रधानमंत्रीने कहा किकोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.

देश में कोरोना का दूसरा चरण आज से शुरू हो जाएगा. दूसरा चरण के अभियान की शुरूआत 1 मार्च यानि आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति या फिर 20 तरह की दूसरी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति टीका लगवा सकेंगे. इसके साथ ही देश में करीब 20 हजार निजी केंद्रों पर भी टीका लगाया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक देश के दस हजार सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीका लगाया जाएगा.

पीएम मोदी को टीका लगाने के बाद पी निवेदा ने कहा कि पीएम मोदी को भारत बायोटेक के कोवाक्सिन की पहली खुराक दी गई है, दूसरी खुराक 28 दिनों में दी जाएगी. उन्होंने हमसे पूछा कि टीकाकरण के बाद हम कहां के हैं और उन्होंने कहा लगा भी दी, पात ही नहीं चला.

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 510 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,10,96,731 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 106 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ ही देश में अभी तक 1,43,01,266 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

Leave a comment