Rapper Honey Singh: "पिछले दस साल से उस आदमी ने...", बादशाह पर फूटा यो-यो हनी सिंह का गुस्सा

Rapper Honey Singh:

Honey Singh Lashes Out On Baadshah: लगभग दस साल के बाद एक फिर बॉलीवुड रैपर हनी सिंह ने फिल्मी दुनिया में वापसी की है। वह अपने आने वाली सिरीज के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं। उनकी डॉक्यूमेंट्री यो-यो हनी सिंह फेमस नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। साथ ही वह चैनलों को इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बादशाह पर जमकर भड़ास निकाली है।

हनी सिंह ने कहा कि लड़ाई हमेशा दो लोगों के बीच होती है लेकिन, पिछले दस साल से वह ( बादशाह ) ने मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोला। उसने मेरे खिलाफ गाने बनाए। हालांकि, मैंने कभी जवाब नहीं दिया।

हनी सिंह ने निकाली भड़ास    

हनी सिंह ने बात पूरी करते हुए कहा कि यह आदमी मेरे खिलाफ सालों से जहर उगल रहा है। मैंने कभी रिस्प़ॉन्स नहीं दिया लेकिन फैंस चाहते हैं कि मैं उसके ऊपर प्रतिक्रिया दूं। उन्होंने कहा कि जब मेरी बीमारी का मजाक उड़ाया और लगातार मेरे बारे में बोलते हुए गाने गाए। उन्होंने कहा कि बादशाह के साथ किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम करने से मना कर दिया है। हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मेरी अधमरी लाश का मजाक उड़ाया तुमने, इस लाश को साड़ के शेक लूंगा मैं, तुम्हें देख लूंगा मैं। 

विवाद खत्म करना चाहते हैं बादशाह

बादशाह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मेरी जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब मैं एक व्यक्ति से नाराज था। मैं नाराजगी को खत्म करना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि मैं कुछ गलतफहमियों के चलते नाराज था लेकिन, जब साथ थे तो जोड़ने वाले लोग कम थे। बादशाह ने आगे कहा था कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं उस दौर को पीछे छोड़ चुका हूं। उन्हें ( हनी सिंह ) को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a comment