
Dead body in Mehandipur Balaji Ashram: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में एक परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कप मच गया। ये सभी लोग देहरादून के रहने वाले थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार, पूरा परिवार 12 जनवरी को समाधि वाली गली स्थित राम-कृष्ण आश्रम धर्मशाला में कमरा किराए पर लिया था। उन्हें 14 जनवरी को चेक आउट करना था। बीते मंगलवार जब धर्मशाला का कर्मचारी सफाई करने के लिए कमरे के बाहर पहुंचा तो उसे कोई हलचल नहीं दिखी। जिसके बाद कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा तो चारों मृत मिले। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक दंपति और उनका एक बेटा व एक बेटी शामिल हैं।
मृतकों परिजनों को दी सूचना
मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), नितिन (32) और नीलम (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घटनास्थल पर किसी तरह की लड़ाई झगड़े के संकेत नहीं मिले है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Leave a comment