Pune Porshe Accident: पुणे पोर्श कांड में आया नया मोड़, MLA समेत पुलिस पर भी उठे तीखे सवाल

Pune Porshe Accident:  पुणे पोर्श कांड में आया नया मोड़, MLA समेत पुलिस पर भी उठे तीखे सवाल

Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श कांड मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के विधायक सुनील तिंगरे 19 मई की रात को येरवडा पुलिस स्टेशन में मौजूद थे। विपक्ष के मुताबिक टिंगरे पुलिस पर दबाव बना रहे थे। सुनील तिंगरे ने इन आरोपों पर सफाई दी है। इस सफाई में उन्होंने कहा है कि सुबह 3:21 बजे मेरे पीए से फोन आया कि बड़ा हादसा हो गया है। इसके बाद मेरे पास कई कार्यकर्ताओं और विशाल अग्रवाल के भी फोन आये।

आपको बता दें कि विशाल अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे को कुछ लोगों ने पीटा था। इसके बाद मैं पुलिस स्टेशन पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने मुझे जानकारी दी। इसके बाद मैंने पुलिस से कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा। मैंने मृतक के परिजनों से भी बात की है। सुनील तिंगरे ने कहा कि मैंने हमेशा पब और बार के खिलाफ स्टैंड लिया है। राजनीतिक में आने से पहले मैं विशान अग्रवाल के साथ काम करता था। यही उनके और मेरे बीच का रिश्ता है। मैंने मृतक के परिजनों की मदद की। मैं थाने के सीसीटीवी फुटेज खोलने की मांग करता हूं।

मामले में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

गौरतलब है कि पुणे की एक अदालत ने मंगलवार को मामले में तीन आरोपियों जिन्में बार मालिक और रेस्टोरेंट्स के दो मैनेजर को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यहां नाबालिग आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी, उसके बाद वो कार लेकर बाहर निकला था। आरोपी कोसी रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे नमन प्रहलाद भूतड़ा, उसके मैनेजर सचिन काटकर और ब्लैक क्लब होटल के मैनेजर संदीप सांगले को अदालत में पेश किया गया था।

Leave a comment