PTI Teacher Protest In Haryana: भिवानी में बर्खास्त PTI अध्यापकों का हल्लाबोल, विधायक के आवास पर प्रदर्शन

PTI Teacher Protest In Haryana: भिवानी में बर्खास्त PTI अध्यापकों का हल्लाबोल, विधायक के आवास पर प्रदर्शन

भिवानी: हरियाणा प्रदेश में बीते दिनों से बर्खास्त पीटीआई टीचर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे है. सोमवार को अध्यापकों ने भिवानी में कई संगठनों के साथ मिलकर विधायक निवास पर रोष प्रदर्शन किया. विधायक को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. अध्यापकों का कहना है कि अगर हमें जल्दी बहाल नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में 18 जुलाई को खापों का समर्थन लेकर प्रदेश स्तरीय प्रदेश करेंगे.

बता दें कि प्रदेश के 1983 पीटीआई टीचरों को कोर्ट के आदेश पर सरकार द्वारा हटा दिया गया था. जिसके बाद से प्रदेश भर के बर्खास्त पीटीआई टीचर आंदोलनरत हैं. भिवानी में क्रमिक अनशन के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पीटीआई टीचरों ने कर्मचारी संगठनों को साथ लेकर बच्चों समेत शहर में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर पहुंचे और काफी देर तक बवाल काटा. प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, सीटू, इंटक सहित कई कर्मचारी संगठन शमिल हुए. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

वहीं, प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए सर्वकर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार द्वारा पीटीआई टीचरों को हटाकर घर से बेघर कर दिया. नौकरी बहाली की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. संघ का कहना है कि वे अपने आंदोलन को मजबूत करने के लिए खापों का समर्थन ले रहे हैं. इसी कड़ी में खापों को साथ लेकर 18 जुलाई को जींद में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा और आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

 

Leave a comment