PM Modi Speech In UN: हमने कोरोना वायरस को जन आंदोलन बनाया, कोरोना काल में विकासशील देशों की मदद की

PM Modi Speech In UN: हमने कोरोना वायरस को जन आंदोलन बनाया, कोरोना काल में विकासशील देशों की मदद की

नई दिल्ली: UN की 75वीं सालगिरह पर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी का यह UNका अस्थाई सदस्य बनने के बाद पहला संबोधन है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने कोरोना वायरस की इस चुनौती जन आंदोलन बनाया है. भारत हर तरीके से कोरोना को हराने में लगा है. देश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है.

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम न्यूयार्क में आयोजित किया गया है. UN का अस्थाई सदस्य बनने के बाद भारत के पीएम का यह पहला संबोधन है. पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया, पीएम ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम योजना है. इससे भारत के बहुत से लोगों को लाभ मिल रहा है. मेरा भारत कोरोना वायरस की चुनौती का सामना डटकर कर रहा है.  

UN यानि संयुक्त राष्ट्र के अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम का कहना है कि हमने सबको भोजन के लिए खाद्य सुरक्षा लेकर आए. हमारे खाद्य सुरक्षा योजना से 830मिलियन नागरिकों को लाभ मिला है. पीएम आवास योजना के जरिए 2022तक हर भारतीय के सिर के ऊपर अपनी छत होगी. भारत का हर नागरिक आत्मनिर्भर बनेगा. जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा. पीएम ने विश्वयुद्ध  का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद  पूरी दुनिया बदल गई है. भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हम अपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. पिछले 6साल में हमने डायरेक्ट बिनिफिशियर प्रोग्राम के लिए 40करोड़ बैंक खाते खोले हैं. जरूरतमंद लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाए. जिससे बहुत सी महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत लगातार विकासशील देशों की सहायता कर रहा है. हम एजेंडा 2030को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. हम विकासशील देशों की मदद कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. भारत इस कोरोना के संकट काल में पूरी दुनिया के साथ खड़ा है. भारत हर कदम पर विकासशील देशों की मदद करता रहेगा. हम पूरी दुनिया में शांति देखना चाहते है. हम पूरी दुनिया को एक देखना चाहते है.

अब आपको बताते है UN ( संयुक्त राष्ट्र) क्या है

UN यानि United Nation संयुक्त राष्ट्र एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है. जो अंतरराष्ट्रीय कानून को सुविधाजनक बनाने के सहयोग, अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानव अधिकार और विश्व शांति के लिए कार्यरत है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्र अधिकार पत्र पर 50 देशों के हस्ताक्षर होने के साथ हुई थी. भारत अब इस संगठन का अब अस्थाई है.

 

Leave a comment