
Bihar Assembly Budget Session: बिहार विधानसभा में बजट सत्र पर बहस जारी है। इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाया कि बजट 'बढ़ा-चढ़ाकर झूठ और जुमलों की स्याही' से तैयार किया गया है। तेजस्वी के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में उनके सवालों का जवाब दिया।
विधानसभा में चर्चा के दौरान शिक्षकों की नियुक्ति पर भी सवाल उठे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उस समय बिहार में उनकी सरकार थी। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दिया, "सारा काम तो हमने किया। एक बार गड़बड़ी की तो हटाना पड़ा, दूसरी बार भी गड़बड़ी की तो हटाना पड़ा।" नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को "बच्चा" कहा और कहा, "तुम लोग बच्चे हो!" जब तेजस्वी ने जवाब दिया, तो नीतीश ने कहा, "तुम्हारे पिता को हम ही मुख्यमंत्री बनाए थे।"
बजट का आकार और राजस्व सृजन पर सवाल उठाए
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा चुनाव से पहले अंतिम बजट पेश किए जाने के बाद, तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि यह अजीब है कि राज्य में राजस्व सृजन न होने के बावजूद बजट का आकार बढ़ता जा रहा है। 3.71लाख करोड़ रुपये का बजट अत्यधिक बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने बजट को बढ़ाकर पांच लाख करोड़ रुपये तक कर दिया होता। लेकिन वास्तविकता यह है कि बिहार अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। तेजस्वी ने कहा, "यहां तक कि आधुनिक सुविधाओं की बात छोड़िए, बिहार में अभी भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है।"
राज्य के विकास की चिंता, सत्ता की नहीं
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार राजस्व सृजन में विफल रही है, लेकिन बजट को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी कुर्सी और सत्ता बचाने की ज्यादा चिंता है। जबकि आरजेडी और उनका मुख्य ध्यान बिहार को बचाने और उसे आगे बढ़ाने पर है।
Leave a comment