Pakistan ‘X’ Ban: Elon Musk को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान में बैन हुआ ‘X’, वजह कर देगी हैरान

Pakistan ‘X’ Ban:  Elon Musk को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान में बैन हुआ ‘X’, वजह कर देगी हैरान

Pakistan ‘X’ Ban: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए फरवरी में ही एक्स के बैन को लेकर लेकर आदेश दिया गया था। लेकिन आज पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक रूप से इस बैन को कंफर्म कर दिया है।

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को कोर्ट में दिए गए एक हलफनामे में शटडाउन का उल्लेख किया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट की रिपोर्ट में कहा गया है, "यहां यह उल्लेख करना बहुत प्रासंगिक है कि पाकिस्तान सरकार के वैध निर्देशों का पालन करने और अपने प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में चिंताओं को दूर करने में ट्विटर/एक्स की विफलता के कारण प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया।"

पाकिस्तान के अखबार, डॉन के अनुसार, एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्स  की सेवा 17 फरवरी से बाधित हो गई थी, जब रावलपिंडी के पूर्व आयुक्त लियाकत चट्ठा ने पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश पर 8 फरवरी के आम चुनावों में धांधली में शामिल होने का आरोप लगाया था।

बैन को रद्द करने के दिए निर्देश

कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों के बीच इंटरनेट शटडाउन के लिए सरकार की आलोचना की थी। पाकिस्तान के सिंध ने, टेलीकॉम ऑथोरिटी को X प्लेटफॉर्म की सर्विस रिस्टोर करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार द्वारा X की सर्विस को दोबारा रिस्टोर नहीं किया गया। अब वहीं सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करके X को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है। हालांकि पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (SHC) ने सरकार को एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को एक हफ्ते के अंदर अपना बैन हटाने के लिए कहा है।

सूचना मंत्री ने दिया था बयान

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा खुलासा सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार के उस बयान के लगभग एक महीने बाद आया है जिसमें कहा गया था कि जब शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई गठबंधन सरकार ने कार्यवाहक सेटअप से बागडोर संभाली थी, तब एक्स पर "पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया था" और कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं थी।

Leave a comment