
Jammu-Kahmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंक फैलाने के लिए कई संगठन एकजुट होते दिख रहे हैं। जिसकी वजह से खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, पीओके में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें हमास के एक बड़े नेता को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की भी खबर सामने आई है।
बता दें, पिछले चार दशक से पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन हर साल 5फरवरी को ‘कश्मीर सॉलिडैरिटी (एकजुटता) दिवस’ मनाते हैं। ये कार्यक्रम पीओके) के रावलकोट के शहीद शब्बीर स्टेडियम में होगा। लेकिन ऐसा पहली बार होगा, जब कोई हमास का नेता कश्मीर के कार्यक्रम में हो रहा हैं।
आतंकियों का गढ़ है रावलकोट
बता दें, रावलकोट को पाकिस्तानी आतंकियों का गढ़ माना जाता है। साल 2021में पाकिस्तान से हुए युद्धविराम से पहले भारतीय सेना ने एलओसी पार कर रावलकोट सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन किए थे। क्योंकि यही से पाकिस्तानी सेना आतंकियों को एलओसी पार कराकर भारत की सीमा में घुसपैठ कराती है।
बता दें, पिछले डेढ़ साल से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध को अब रोक दिया है। जिसके बाद युद्धविराम के तहत आतंकी संगठन हमास ने इजरायली बंधकों को किस्तों में रिहा करना शुरू कर दिया है। जिसके बदले इजरायल ने भी कई बंधकों को रिहा कर दिया है।
Leave a comment