Mera Pariwar Meri Yojana: मेरा परिवार, मेरी पहचान योजना शुरू, सीएम ने 20 परिवारों को दिए पहचान पत्र

Mera Pariwar Meri Yojana: मेरा परिवार, मेरी पहचान योजना शुरू, सीएम ने 20 परिवारों को दिए पहचान पत्र

पंचकूला: पंचकूला में सीएम मनोहर लाल ने मेरा परिवार मेरी पहचान योजना का शुभारंभ किया. सीएम मनोहर लाल ने 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र देकर इसका शुभारंभ किया. सीएम का कहना है कि इस योजना का पूरे प्रदेश को लाभ मिलने जा रहा है. सरकार प्रदेश के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. इस योजना से सभी परिवारों की मौलिक जानकारी का डिजिटल तौर पर संग्रहण किया जाएगा.  पात्र लाभार्थियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सभी नागरिकों को 8अंकों का पहचान नंबर जारी किया जाएगा. 20 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 27से 30अगस्त तक हरियाणा में कैंप लगेंगे. परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का एक प्रामाणिक सत्यापित और विश्वसनीय डाटा बेस तैयार करना है. इसके साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा, जिससे हर परिवार को सभी सरकारी योजनाओं के लाभ विश्वसनीयता के साथ मिलता रहे. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से प्रदेश के लोगों का विकास होगा.

 इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्त, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया भी मौजूद रहे. समारोह पंचकूला में PWD रेस्ट हाउस में हुआ. हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर परिवार पहचान पत्र बांटे गए. सीएम ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस योजना का शुभारंभ किया.

Leave a comment