Nagpur Blast: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोट होने की घटना सामने आई है। यहां रविवार को विस्फोटक बनाने वाली एक फर्म में जोरदार धमाका हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि ये विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कटोल तहसील के कोटवालबुडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में करीब दोपहर 1:30 बजे हुआ।
पुलिस ने आगे बताया कि इस विस्फोट की वजह से आस-पास की झाड़ियों में भी आग लग गई। जिसे जल्द-ही बुझा दिया गया है। इसके अलावा विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a comment