‘आपको पता है छोटा कौन है?’, नवनीत राणा के चैलेंज पर ओवैसी का एक और तगड़ा जवाब

‘आपको पता है छोटा कौन है?’, नवनीत राणा के  चैलेंज पर ओवैसी का एक और तगड़ा जवाब

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। चुनाव के बीच नेताओं के बयान खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को तेलंगाना में '15 सेकेंड' के लिए पुलिस हटाने की बात कहते हुए खुली चुनौती दी थी। जिसके बाद से चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है। इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर तगड़ा पलटवार किया है।

उन्होंने कहा, मोहतरमा छोटे (अकबरुद्दीन) को बहुत समझा के रखा है छोड़ दूं क्या? और अगर छोटे को एक बार छोड़ दिया ना तो वह मेरे अलावा किसी की नहीं सुनेगा। 2दिन बचे हैं छोड़ दूं?ओवैसी ने आगे कहा, महाराष्ट्र से आकर सांसद छोटे-छोटे बोलती हैं। अरे मैं छोटे को रोक कर रखा हूं। आपको पता है छोटा कौन है? तोप है वो, सालार का बेटा है। बहुत मुश्किल से उसे समझाना पड़ता है उसे। छोटा किसी की नहीं सुनता। मुर्गी का बच्चा हूं कि 15सेकंड चाहिए।

इससे पहले भी दिया जवाब

वहीं इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया था और कहा था कि "मैं मोदी जी से कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दीजिए। एक घंटा दीजिए। आप क्या करेंगे? जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे? हम भी देखना चाहते हैं कि क्या आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है। कौन डरता है? हम तैयार हैं। अगर कोई इसके लिए खुला आह्वान कर रहा है तो ऐसा होने दें। पीएम आपका है, आरएसएस भी आपका है। सब कुछ आपका है। आपको कौन रोक रहा है। हमें बताओ कि हमें कहां आना है। हम वहां आएंगे।"

 क्या था मामला

बताते चलें AIMIMनेता अकबरुद्दीन औवेसी ने 2013 में कहा था कि अगर पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दिया जाए तो वह दिखा देंगे कि वह क्या कर सकते हैं। उन्ही के बयान पर भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के प्रचार में पहुंचीं राणा ने कहा था,छोटा (अकबरुद्दीन औवेसी) कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मैं छोटे से कहती हूं कि तुम्हें 15 मिनट लगेंगे और हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे। अगर 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा दी जाए तो छोटे और बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) को पता नहीं चलेगा कि वह कहां से आए और कहां गए। इसमें सिर्फ 15 सेकंड का समय लगेगा। बयान का यह क्लिप नवनीत ने अपने अकाउंट से भी शेयर किया है। अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी को भी टैग किया गया है।

Leave a comment