Locust Attack In Unnav: उन्नाव में टिड्डियों का हमला, पलभर में चट कर गई पेड़ों की पत्तियां और फसलें

Locust Attack In Unnav: उन्नाव में टिड्डियों का हमला, पलभर में चट कर गई पेड़ों की पत्तियां और फसलें

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में सोमवार को टिड्डियों ने हमला कर दिया. टिड्डियों ने सफीपुर और हसनगंज तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में  जमकर तबाही मचाई. टिड्डियों ने पेड़ों और फसलों की पत्तियों को पल भर में चट कर दिया. असंख्य टिड्डियों के दल के हमले को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. बता दें कि इस हमले ने मक्का समेत धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. यह नुकसान दर्जनों गांवों में हुआ है.

टिड्डियों के हमले को देखते हुए किसानों ने पटाखों को फोड़ने के साथ थाली और बर्तन बजाए. टिड्डी दल का प्रकोप सफीपुर तहसील क्षेत्र के लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में देखा गया. स्थानीय नगर में प्रशासन ने टिड्डी दल को मारने के लिए ऑपरेशन चलाकर दवा का छिड़काव किया. जबकि क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचे टिड्डी दल को भगाने के लिए अभी तक प्रशासन नहीं चेता है और ना ही किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा गांवों में पहुंचने की कोशिश की गई है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

वहीं, ब्लॉक मियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवई बृम्हनान में सफीपुर की ओर से टिड्डी दल पहुंचा. जो सिर्स कंहर लगलेसरा, पनापुर कला, अहमदपुर, शाहपुर, सिधौरा सरम्भा, बनौनी रामपुर कलां और बरहा कलां समेत दर्जनों गांवों में पहुंच गया. इस हमले में 50 किसानों की लगभग 50 बीघा धान, मक्का, तिल्ली, उर्द, मूंगफली, पिपरमेंट आदि की फसलें चट कर गया. जिसके बाद टिड्डियों का समूह हसनगंज की ओर निकल गया.

किसानों ने पुलिस और ब्लॉक के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन, मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. हसनगंज क्षेत्र में दोपहर बाद सफीपुर क्षेत्र से लाखों की तादाद में टिड्डियों का बड़ा झुंड आने से किसानों में हडकम्प मच गया. किसान खेतों और बागो में पहुंचकर थाली बाल्टी बजाकर धुंआ आदि सुलगाने में जुट गए. हसनगंज विकास खंड के अंर्तगत तेगापुर, मूसेपुर, अकबरपुर, हसनापुर, हिलालमऊ, सेमरा निंदेमऊ, बिचपरी, तेगापुरए, ऊंचगांव, बीबीपुर चिरियारी, अहमदपुर समेत सैंकडों गांवों में तब हडकम्प मच गया, जब लाखों टिट्टियों के झुंड ने आम के पेडों और धान की सब्जियों की फसलों को बैठकर ढक दिया.

Leave a comment