नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के तुर्कमान गेट से की गई है। बता दे कि यह हवाला कारोबारी लश्कर और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों को हवाला के जरिये रकम मुहैया करवाता था।
खबरों के अनुसार, मोहम्मद यासीन नाम के इस हवाला ऑपरेटर ने कश्मीर के एक आतंकी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी किये है जो बाद में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किये गए। आपको बता दे कि,तुर्क गेट में रहने वाला मोहम्मद यासीन आतंकवादी संगठनों लश्कर और अल बद्र के एजेंट के रूप में काम कर था। 17 अगस्त को मोहम्मद यासीन ने लगभग 10 लाख रुपये जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के उपयोग के लिए जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी ऑपरेटिव अब्दुल हामिद मीर को भेजे थे। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज कर जम्मू बस स्टैंड से हामिद को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर दिल्ली से ये गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को केंद्र की एजेंजियों के जरिए जानकारी मिली थी कि मीना बाजार से कोई हवाला एजेंट काम कर रहा है। वो आतंकियों के लिए फंड जुटाने का काम कर रहा है। उस इनपुट के आधार पर ही एक टीम का गठन किया गया और फिर शुक्रवार को उसे तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान पता चला है कि मोहम्मद यासीन असल में एक गार्मेंट व्यापारी है। वह मीना बाजार से अपना काम कर रहा था।
लेकिन गार्मेंट वाला काम दुनिया को दिखाने के लिए था, असल में विदेशों से आ रहे पैसों को जम्मू-कश्मीर भेजने का काम कर रहा था। एक बड़ा हवाला रैकेट चल रहा था जिसकी एक कड़ी खुद वो था। यासीन का दिल्ली के मीना बाजार में कपड़े का करोबार है। पुलिस ने यासीन के पास से सात लाख रुपये नकद, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में मोहम्मद ने बताया है कि ये पैसा दक्षिण अफ्रीका से भारत के सूरत और मुंबई आता था। फिर वहां दिल्ली उसके पास और फिर आखिर में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास जाता था।
Leave a comment