LAHDC Election: अनुच्छेद 370 हटने के बाद लद्दाख में पहली बार होंगे चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार

LAHDC Election: अनुच्छेद 370 हटने के  बाद लद्दाख में पहली बार होंगे चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार

LAHDC Election:अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रेदशों में विभाजित करने के बाद लद्दाख में पहली बार चुनाव होने जा रहे है। लद्दाख चुनाव आयोग ने लद्दाख यूटी निर्माण दिवस के दिन स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के इलेक्शन कराने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ कारगिल में राजनीतिक पारा हाई होता जा रहा है।

कब होंगे चुनाव

पांचवीं एलएएचडीसी के लिए चुनाव 10 सितंबर को होंगे और परिणाम 14 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दलबदल के समर्थन से बीजेपी पिछले 4 सालों से एलएएचडीसी का नेतृत्व कर रही थी। एलएएचडीसीमें 30 सदस्य हैं, इनमें से 26 निर्वाचित होते हैं जबकि 4 पर्वतीय परिषद के लिए नामांकित होते हैं।

इन सीटों पर होंगे चुनाव

कारगिल के चुनाव में इस बार 89 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, इनमें भाजपा के 17, कांग्रेस के 21 तथा आम आदमी पार्टी के 4 प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 47 निर्दल उम्मीदवार हैं।

 चुनाव के लिए 278 बूथ बनाए गए

दरअसल, चुनाव चिह्न न देने की वजह से नेकां के प्रत्याशी भी निर्दल की श्रेणी में पहुंच गए है। 30 सदस्यीय परिषद की 26 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 278 बूथ बनाए गए हैं। चार सीटों पर मनोनयन होगा। नाम वापसी के बाद चुनाव अधिकारी तथा डीएम की ओर से सभी 26 सीटों के प्रत्याशियों तथा उनके चुनाव चिह्न जारी किए गए। 

Leave a comment